Top News

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test- पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने यो-यो टेस्ट में किया है विराट कोहली को पस्त

 नमस्कार और आपका स्वागत है, क्रिकेट की बातें वेबसाइट के एक नये ब्लॉग में। आज हम बात करेंगे भारत (Indian Cricket Team) के पांच ऐसे खिलाड़ी के बारे में जिन्होने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। 

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test- पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने यो-यो टेस्ट में किया है विराट कोहली को पस्त
Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test

अगर हम ऐसा बोले की क्रिकेट को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का अहम योगदान है तो इसमें किसी प्रकार की बुराई नही है। आज लाखो युवा विराट कोहली को अपना आदर्श मानकर क्रिकेट में अपना नाम रौशन कर रहे है। पहले के समय में अभिभावक अपने बच्चो को खेल से दूर रखते थे। उनका ऐसा मानना था की बच्चे इन सारी चीजों से अपने लक्ष्य से भटक जाते है। विराट कोहली ने उन सारी कहावतों को झूठा साबित कर दिया है। दुनिया में लाखो-करोड़ो लोग विराट कोहली को अपना रोल मॉडल मानते है। लेकिन क्या आपको पता है भारत में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने ने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली से भी जायदा अंक प्राप्त किये है।   

यो-यो टेस्ट क्या है और इसमें खिलाड़ी क्या करते है?

यो-यो टेस्ट के जरिये खिलाड़ी का फिंटनेस टेस्ट लिया जाता है यह इस चीज को निर्धारित करता है की कोई खिलाड़ी मैच खेलने के लिए तैयार है या नही। इसके स्कोर पर ही किसी किसी खिलाड़ी का टीम में सिलेक्शन किया जाता है।भारतीय खिलाड़ी में सबसे अधिक यो-यो टेस्ट स्कोर कर्नाटका के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का है। मयंक ने अपने यो-यो टेस्ट में सबसे अधिक 20.1 का स्कोर प्राप्त किया था। भारतीय टीम में सबसे पहले यो-यो टेस्ट विराट कोहली ही लेकर आये हुए थे। यो-यो टेस्ट में विराट कोहली ने 19 का स्कोर बनाया था। उस समय किसी भी खिलाड़ी के द्वारा कम से कम 16.1 यो-यो स्कोर लाना अनिवार्य था। जो खिलाड़ी इस आकड़ा को पार कर लेता था। वह क्रिकेट के तीनो प्रारूप में चयन योग्य होता था। 

5. हार्दिक पंडया 

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test- पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने यो-यो टेस्ट में किया है विराट कोहली को पस्त
हार्दिक पंडया 

हार्दिक पंडया फिटनेस के मामले में किसी से पीछे नही है।वे अपने सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो शेयर करते रहते है। हार्दिक ने यो-यो टेस्ट में 19 का स्कोर प्राप्त किया था। भारतीय टीम में हार्दिक पांचवे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होने यो-यो टेस्ट में विराट कोहली ज्यादा अंक प्राप्त किया हो। 

4.मनीष पांडेय

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test- पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने यो-यो टेस्ट में किया है विराट कोहली को पस्त
मनीष पांडेय

भारतीय टीम के चुनिंदा फील्डरों में एक मनीष पांडेय अपने फिटनेस से सभी को प्रभावित करते है। मनीष ने अपने यो-यो टेस्ट में 19.2 का स्कोर प्राप्त किया था यह विराट कोहली के 19 से ज्यादा है। मनीष फिलहाल अभी आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर की टीम में शामिल है।पर इस खिलाड़ी को उतना मौका नही मिल रहा है। मनीष पांडेय लम्बे अर्शे से भारतीय टीम से बहार चल रहे है।  

3.मयंक डागर 

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test- पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने यो-यो टेस्ट में किया है विराट कोहली को पस्त
मयंक डागर 

हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपने यो-यो टेस्ट का फोटो साझा किया था। जिसमे मयंक ने 19.3 का स्कोर प्राप्त किया था। जो की विराट के 19 से ज्यादा था। आईपीएल में विराट के ही टीम रॉयल चैलेंजर बंगलुरु में मयंक डागर भी शामिल है। मयंक अपना रोल मॉडल विराट कोहली को मानते है।  

2. अहमद बंदे

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test- पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने यो-यो टेस्ट में किया है विराट कोहली को पस्त
अहमद बंदे

अहमद बंदे शायद ही आपने ये नाम सुना होगा। जम्मू कश्मीर के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले अहमद ने अपने यो-यो टेस्ट में 19.4 का स्कोर प्राप्त किया था। यह किसी भी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे ज्यादा यो-यो टेस्ट स्कोर है। अहमद जम्मू कश्मीर के लिए बतौर बैट्समैन टीम में शामिल है। 

1. मयंक अग्रवाल 

Five Indian players who defeated Virat Kohli in Yo-Yo test- पांच भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने यो-यो टेस्ट में किया है विराट कोहली को पस्त
मयंक अग्रवाल 

कर्नाटका के कप्तान व भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के नाम सबसे ज्यादा (20.1) यो-यो टेस्ट का रिकॉर्ड है। मयंक अपने फिटनेस को लेकर बहुत सतर्क रहते है। उनका फ्लाइट में रखा बोतल से पानी पिने का मामला बहुत वायरल हुआ था। पानी पीने के बाद ही मयंक को सांस लेने में समस्या होने लगा था। मयंक फिलहाल अभी आईपीएल टीम हैदराबाद में शामिल है। हालाँकि मयंक ने उतना अच्छा प्रदर्शन नही किया है।

और नया पुराने