Top News

Zimbabwe T20 League Final Match-टी20 क्रिकेट को किया शर्मसार

Zimbabwe T20 League Final Match: जिंबॉब्वे में चल रहा लीग के फाइनल मैच ने टी20 क्रिकेट को किया बदनाम, मात्र 16 रन पर हुई पूरी टीम ऑलआउट। 230 रन का पीछा करने उतरी टीम महज 16 रन पर ढेर हो गई। टी20 क्रिकेट को किया शर्मसार।

टी20 क्रिकेट को किया बदनाम, मात्र 16 रन पर हुई पूरी टीम ऑलआउट

Zimbabwe T20 League Final Match

आजकल T20 क्रिकेट लीग लगभग हर देश में खेला जा रहा है,और दिन प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है। जिंबॉब्वे में भी टी20 लीग खेली जा रही थी। जिसके फाइनल मैच में 230 रन का पीछा करने उतरी टीम मात्र 16 रन पर ऑल आउट हो गई।

Durham Vs Mashonaland Eagles के बीच फाइनल

जिस प्रकार जिंबॉब्वे क्रिकेट का हालत पस्त पड़ा हुआ है। वही हाल वहां के घरेलू टी20 लीग में भी देखने को मिला। कोई भी टीम अपने आप को फाइनल मैच के लिए पूरी तरह तैयार कर के जाती है। लेकिन तब क्या हो जब आप 230 रन का पीछा करने उतरे और 16 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो जाए। यही हाल हुआ इस मैच

दरहम की टीम

दरहम की टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया। और अपने फैसले को सही साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 229/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें तीन खिलाड़ियों ने अपना अहम योगदान दिया। इंग्लैंड के ओली रॉबिनसन (20 गेंद में 49 रन )और हेडन मस्टर्ड (22 गेंद में 46 रन) बनाएं। आयरलैंड के उम्दा ऑलराउंडर बास डी लीडे ने 29 गेंद में 58 रन की धमाकेदार पारी खेली।

ईगल्स की टीम

229 रन का पीछा करने उतरी ईगल्स की टीम ने दरहम के सामने घुटने टेक दिए। और पूरी टीम 8.1 ओवर के अंदर मात्र 16 रन पर ऑल आउट हो गई। कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी न छू सका। जिंबॉब्वे टीम के वर्तमान कप्तान क्रेग इर्विन खाता भी ना खोल सके। ईगल्स टीम के कप्तान चामू चिभाभा मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौट आए। और इस प्रकार T20 क्रिकेट का तीसरा सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मैशोनालैंड ईगल्स ने अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें-Gujrat Gaints vs Mumbai Indians-बीते शनिवार को WPL 2024 का 16वा मैच Gujrat Gaints vs Mumbai Indians में बीच खेला गया।

टी20 क्रिकेट का तीसरा सबसे कम स्कोर 

16 रन पर ऑलआउट होने के साथ ही ईगल्स की टीम तीसरी सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। दूसरे नंबर पर बिग बैश लीग के फ्रेंचाइजी सिडनी थंडर के नाम है, जो 15 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पहला स्थान पर आता है ऑल ऑफ मैंन की टीम जो मात्र 10 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

और नया पुराने