WPL 2024: बीते शनिवार को WPL 2024 का 16वा मैच Gujrat Gaints vs Mumbai Indians में बीच खेला गया। जिसमें मुंबई ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
Gujrat Gaints vs Mumbai Indians
हरमनप्रीत कौर ने वूमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे उम्दा पारियों में से एक खेला। हरमनप्रीत के कप्तानी में लगातार मुंबई इंडियंस दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया यह मैच जिसमें गुजरात जॉइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। अपने बैटिंग के निर्णय को सही साबित करते हुए गुजरात जॉइंट्स के कप्तान बेथ मूनी ने दयालन हेमलता के साथ मिलकर गुजरात को उम्दा शुरुआत दिया। बेथ मूनी ने 35 बॉल में 188.57 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। दयालन हेमलता ने 40 बॉल में 185.00 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 74 रन की धमाकेदार पारी खेली,और अपने निर्धारित 20 ओवर में 190/7 रन बनाने में कामयाब रही।
190 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का भी शुरुआत अच्छा रहा ओपनिंग करने आई यस्तिका भाटिया और हेली मैथ्यू ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। यस्तिका भाटिया सिर्फ एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गई और 36 बॉल में 136.11 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 1 छक्के के मदद से 49 रन की पारी खेली। तब तक गुजरात के लिए सब कुछ ठीक चल रहा था। फिर बैटिंग करने आई मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर। हरमन ने अपने बल्ले से गुजरात के मुंह से जीत को छीन लिया। अपनी टीम की उम्मीद पर खरे उतरते हुए हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली और मात्र 48 गेंद में 95 रन बना डाले।
यह भी पढ़ें-Arjun Madaan: इस 8 साल के बच्चे की बैटिंग देख रह जायेंगे दंग, Surya Kumar Yadav ने कहा भारत का अगला सुपर स्टार।
मुंबई बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम:
इसी जीत के साथ मुंबई इंडियन WPL 2024 की प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। मुंबई ने खेले अपने 7 मैच में 2 हार और 5 जीत के साथ के साथ 10 अंक प्राप्त कर लिया है। मुंबई लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम बन गई है। इसका बहुत सारा श्रेय मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी जाता है, जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी है हरमन उस पर खड़ी उत्तरी है।
मुंबई के जीत के साथ बने बहुत सारे रिकॉर्ड :
मुंबई ने न सिर्फ यह मैच जीता है, इसके साथ ही बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मुंबई की टीम ने 190 रन चेज कर वूमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। हरमनप्रीत कौर की पारी को भी डबल्यूपीएल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ परियों में से एक माना जा रहा हैं।
डबल्यूपीएल 2024 के प्लेऑफ का संतुलन:
मुंबई के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद अब दो स्थान बाकी है। जिसके लिए दिल्ली कैपिटल, यूपी वॉरियर, और रॉयल चैलेंजर बंगलौर में से कोई दो टीमें प्लेऑफ में जगह बना पाएगी। जिसमें दिल्ली का रास्ता आसान दिखाई पड़ रहा है। दिल्ली को बचे अपने 2 मैच में से 1 मैच को ही जीतना है और वह प्लेआफ में पहुंचने में कामयाब हो जाएगी। वही रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को बचे अपने दोनों मैच को जितना होगा। यूपी के लिए राह थोड़ी कठिन दिखाई पड़ता है, यूपी के बचे अपने 1 मैच जितने के साथ ही बंगलौर के हार का इंतजार करना पड़ेगा।