Top News

India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे

 नमस्कार और आपका स्वागत है। आज हम बात करेंगे भारत के टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर(India's Most Unlucky Cricketer) का सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे। किस खिलाड़ी ने अपना करियर खुद खत्म कर लिया और किसे सरयंत्र के तहत टीम से बाहर कर दिया गया। ऐसी सारी बातें आज हम इस आर्टिकल में करेंगे तो फिर चलते हैं

India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर का सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे
            India's Most Unlucky Cricketer


India's Most Unlucky Cricketer

भारत जैसे आबादी वाले देश में बहुत सारे बच्चो का सपना होता है देश का प्रतिनिधित्व करना। जाहे वो किसी भी माध्यम से हो कई बच्चे डीएम,आर्मी बन के सपने को पूरा करते है तो कोई क्रिकेटर बन कर। सभी अपने देश के लिए अच्छा करना चाहते है, बस माध्यम अलग-अलग होता है।अभी के समय में बच्चो को खेल बहुत आकर्षित करती है।क्रिकेट ने भी बहुत सारे बच्चो का जीवन सवारा है,तो कितने अपने बदकिस्मती से उतना हासिल नही कर सके जितना का वो हकदार थे।घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाबजूद भी ऐसे क्रिकेट है जिनको उतना मौका नही मिला अपनी काबिलियत दिखाने को उनसे निम्न स्तर वाले खिलाड़ियों को मौका मिला पर उन्हें न मिल सका। आज हम ऐसे ही 5 क्रिकेट खिलाड़ी की बात करेंगे।   

5. इरफ़ान पठान 

India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर का सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे
Irfan Pathan

एक समय भारतीय तेज गेंदबाजी की रीढ़ की हड्डी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) धोनी की कप्तानी आते-आते किसी काम का नही रह गए। अपने धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चारो खाने चित करने वाले पठान अपने गेंदबाजी शैली को नियंत्रित नही कर सके और उनको टीम से बहार कर दिया गया। इरफ़ान पठान की वो गेंदे जिसकी तोड़ पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज के पास नही थी। पठान की वो कराची में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेना आज भी क्रिकेट प्रेमियों की यादगार लम्हो में एक है। इरफ़ान पहले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लिया हो। पर इरफ़ान को क्रिकेट ने उतना नही दिया जितना का वो हकदार थे। इरफ़ान ने अपने करियर में 29 टेस्ट मैच के 40 परियो में 100 विकेट अपने नाम किये। एक आलराउंडर के रूप में पठान का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्रिकेट के विशेषको का मानना है की इरफ़ान भारतीय टीम के बेहतरीन आलराउंडर में एक है। पर उन्हें उतना मौका नही मिल सका।

यह भी पढ़ें-Paul Stirling Most Four In Men's T20: मोटे से दिखने वाले इस क्रिकेटर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

4. अमोल मजूमदार  

India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर का सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे
Amol Muzumdar

मुंबई और असम के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) अपने समय के वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक है। अपने डेब्यू मैच में ही अमोल ने 260 रन की विस्फोटक पारी खेली थी,और क्रिकेट जगत में हलचल मचा दिया था। अमोल ने खेले अपने 171 फर्स्ट क्लास मैच में 11167 रन बनाये। जिसमे उनके बल्ले से 30 शतक और 60 अर्धशतक निकली। जब कोई खिलाड़ी अपने फर्स्ट क्लास मैच में ऐसा प्रदर्शन करता है तो उसका सपना होता है अपने देश के लिए खेलना और अच्छा करना। ऐसा माना जाता है की भारतीय टीम उस वक्त दिग्गजो से सजी थी मध्यक्रम में लक्ष्मण ,गांगुली ,द्रविड़ ,सचिन जैसे सितारों के कारण अमोल को मौका न मिल सका। 

3. उन्मुक्त चंद्र 

India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर का सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे
Unmukt Chandra

उन्मुक्त चंद्र (Unmukt Chandra) साल 2012 में सभी की जुबान पर बस यही नाम था। होता भी क्यों न ऑस्ट्रेलिया जैसे टीम को हरा कर लड़के ने भारत को U19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) जितवाया। फाइनल में उन्मुक्त ने कप्तानी पारी खेलते हुए 130 बॉल में नावाद 111 रन की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के मुँह से जीत को छीन लिया।उन्मुक्त चंद्र अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी के लिए भी शुमार थे। पर इस शानदार खिलाड़ी को कभी देश के लिए खेलने का मौका नही मिला और उन्मुक्त ने अमेरिका जाने का फैसला किया। उन्मुक्त अब अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते है। 

यह भी पढ़ें-IPL 2024 Mumbai Indians News-क्या पंड्या के कप्तान बनाने से खफा है? मुंबई इंडियंस के वरिष्ठ खिलाडी

2.जयदेव उनादकट 

India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर का सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे
Jaydev Unadkat

ज़हीन खान के बाद भारतीय टीम को एक नया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिला जिसका नाम था जयदेव उनादकट(Jaydev Unadkat)। जयदेव ने अपने घरेलु टीम (सौराष्ट्र ) के लिए शानदार प्रदर्शन किया। जिससे सिलेक्टरो की नजर जयदेव उनादकट पर पड़ी और 13 जून 2016 को जिम्बाम्बे के खिलाफ पहला टी20 मैच में उनका प्रदार्पण हुआ। अपने पहले मैच में उनादकट ने अच्छी गेंदबाजी की पर उन्हें विकेट न मिल सका। साल 2018 में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल ने 11.5 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया था। उनादकट 2018 आईपीएल में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने। पर इस खिलाड़ी ने मिले अपने मौके का फायदा नही उठाया। फिलहाल अभी उनादकट आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में है। हैदराबाद ने 1.6 करोड़ में उनादकट को अपने टीम में शामिल किया है।  

1.वसीम जाफर

India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर का सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे
Wasim Jaffar

दुनिया के सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी की सूची निकली जाये तो उसमे पहला नाम वसीम जाफर(Wasim Jaffar) का आएगा। मुंबई और विदर्भा के लिए खेलने वाले इस क्रिकेटर ने वो सारे रिकॉर्ड बना रखे है जो किसी खिलाड़ी का सपना होता है. वसीम ने अपने करियर में 260 घरेलु क्रिकेट मैच खेली जिसमे 50.67  के औसत से 19410 रन बनाये है। जिसमे उनके बल्ले से 57 शतक और 91 अर्धशतक निकले। उन्होंने अपने करियर में सर्वोच्च 314* रन की पारी खेली। अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने साल 2000 से 2008 तक 31 टेस्ट मैच खेला जिसमे 5 शतक और 11 अर्धशतक सहित 1944 रन बनाये। पर जिस खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास मैच में सारे रिकॉर्ड को अपने नाम कर रखा हो। उसके लिए इतना कम मैच भारत के लिए खेलना उसके बदकिस्मती को दर्शाता है। 


और नया पुराने