Paul Stirling Most Four In Men's T20: बीते शुक्रवार को अफ़गानिस्तान और आयरलैंड के बीच T20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने T20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है।
Paul Stirling Most Four In Men's T20 |
Paul Stirling Most Four In Men's T20
आयरलैंड के T20 कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले T20 मैच में 27 गेंद में 25 रन की पारी खेली। इस पारी में स्टर्लिंग ने दो चौके और एक छक्का लगाया। इस मैच को खेलते ही स्टर्लिंग T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले क्रिकेटर बन गए है। 400 चौके के साथ ही स्टर्लिंग विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए जिसने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है।
T20 के दिग्गजों को छोड़ा पीछे
एक छोटे से देश से खेलने वाले इस क्रिकेटर ने विश्व क्रिकेट(ICC) के बहुत सारे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है जिसमे भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम भी शामिल है।
सबसे ज्यादा चौका लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) जिन्होंने 395 चौके लगाए हैं। 361 चौक के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे स्थान पर कायम है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 359 चौक के साथ चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर (Devid Warner) 320 चौके के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- Ipl 2024-क्या आईपीएल 2025 में पीली जर्सी पहने दिखाई देंगे रोहित शर्मा? पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले बालेबाज:
1. पॉल स्टर्लिंग - 401
2.बाबर आजम - 395
3. विराट कोहली -361
4. रोहित शर्मा -359
5. डेविड वार्नर -320
मैच में क्या हुआ?
दुबई के शाहजहां स्टेडियम में अफगानिस्तान(Afganistan) और आयरलैंड (Ireland) के बीच T20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। दरअसल अफगानिस्तान और आयरलैंड दोनों देश तीन T20 मैच की सीरीज खेल रही है। जिसके पहले मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 38 रन से हराकर T20 सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1/0 से बढ़त बना ली है।
अफगानिस्तान ने पहले टॉस जीतकर आयरलैंड को बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 149/6 रन बनाए। जिसमें आयरलैंड के बालेबाज़ हैरी टेक्टर ने 34 गेंद में 164.71 के स्ट्राइक रेट से 7 चौका और 2 छक्के की मदद से 56 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
149 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम बहुत लाचार दिखाई दे रही थी। अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक ने 22 गेंद में छह चौके की सहायता से 32 रन बनाएं। इशाक के अलावा किसी भी बालेबाज ने अच्छा नहीं खेला और अंततः अफगानिस्तान की टीम 111/10 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान को ऑल आउट करने में सबसे अधिक योगदान आयरलैंड के बेंजामिन व्हाइट (Benjamin White) का है जिन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Mumbai Indians News-क्या पंड्या के कप्तान बनाने से खफा है? मुंबई इंडियंस के वरिष्ठ खिलाडी
फिर भी पीछे है पॉल स्टर्लिंग
400 चौका लगाने के बावजूद पॉल स्टर्लिंग (Paul Striling) अभी भी सबसे ज्यादा चौका लगाने के मामले में कुछ मिलाकर तीसरे स्थान पर आते हैं। उनसे पहले दो महिला क्रिकेटर ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है, जिसमें पहला नाम आता है न्यूज़ीलैंड की सूजी बेट्स (Suzie Bates) का जिन्होंने अपने करियर में 448 चौके लगाए है। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिन (Meg Lenning) 405 चौके के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।