Top News

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज

 क्रिकेट की लोकप्रियता जिस तरीके से कुछ सालों में बढ़ी है, उसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का भी बहुत बड़ा योगदान है। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पुरानी संयुक्त टीम हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वप्रथम 1877 ई. में अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तो चलिए आज हम इसी कड़ी में जानेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट में FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज को।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज


Most Four Wicket Haul For Australia In Test: क्रिकेट के स्तर को शिखर तक पहुंचने का बहुत सारा श्रेय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को भी जाता है। जब दुनिया क्रिकेट की बारीकियों को सीख रहा था। तब ऑस्ट्रेलिया ने Don Bradman जैसे महान खिलाड़ी को विश्व भर के क्रिकेट टीमों के सामने ला खड़ा किया था।ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने विश्व क्रिकेट को बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ी से रुबरु करवाया है। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को इस टीम ने बहुत अच्छे तरीके से खेला है। आज हम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से ही जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें लेकर आए है। आज हम जानेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट में FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाजों को।

#4. Dennis Lilee

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज


इस कड़ी में चौथे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डेनिस लिली है,अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध लिली।अपने दौड़ के सबसे महान तेज गेंदबाज के सूची में शामिल है। इनका जेफ थॉमसन के साथ जोड़ी काफी प्रसिद्ध था। दोनों मिलकर गेंदबाजी में कहर बरपाते थे। डेनिस लिली ने अपने करियर में कुल 70 टेस्ट मैच खेले,जिसके 132 पारियों में 23.92 के औसत से 355 विकेट अपने नाम किए। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 46 बार Four Wicket Haul लिया।

#3. Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज


तीसरे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑफ-स्पिनर नाथन लियोन, अभी हाल ही में Aus vs Nz दोनो टीमें साथ में टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसके पहले टेस्ट मैच में ही 10 विकेट लेकर लियोन ने इतिहास रच दिया है। अब वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में सातवें स्थान पर आ गए है। बात करें इनके टेस्ट करियर का तो खेले अपने 128 टेस्ट मैच के 240 पारियों में 30.4 के औसत से 527 विकेट अपने नाम किया है।इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 47 बार Four Wicket Haul लिया।

यह भी पढ़ें-टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले Top 5 खिलाड़ी

#2. Glenn McGrath

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज


Four Wicket Haul लेने के मामले में ग्लेन मैकग्रा दूसरे स्थान पर आते हैं। यह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं, इन्होंने अपने करियर में बहुत सारे बुलंदियों को छुआ। यह अपने समय के खतरनाक गेंदबाजों में शुमार थे। ग्लेन मैकग्रा ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट मैच खेले जिसके 243 पारियों में 21.64 के औसत से 563 विकेट अपने नाम किया। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 बार Four Wicket Haul लिया।

#1. Shane Warne

ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज


अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध शेन वॉर्न क्रिकेट इतिहास के महान गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। वह टेस्ट में श्रीलंका दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले अपने 145 मैच के 273 पारियों में 25.41 के औसत से 708 विकेट अपने नाम किया है।इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 85 बार Four Wicket Haul लिया। इनका रिकॉर्ड तोड़ना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण कार्य रहेगा।


और नया पुराने