Top News

First Test Match Win: किस टीम को कितना टेस्ट मैच खेलेंने के बाद मिला अपनी पहली जीत? भारतीय टीम को करना पड़ा था लम्बा इतंजार

Test Matches History Matches Taken For First Test Win: अभी हाल ही में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज की आयरलैंड ने इतिहास में नाम दर्ज करते हुए दुबई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को तीसरे दिन ही हराकर टेस्ट क्रिकेट के 147 वर्षों के इतिहास में छठी सबसे तेज पहली टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई है। भारत को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए खेलना पड़ा था 25 टेस्ट मैच,ऑस्ट्रेलिया ने मार लिया अपने पहले टेस्ट मैच में बाजी।तो चलिए इसी कड़ी में जानते हैं,किस टीम को कितनी मैच खेलने के बाद मिली थी अपनी  First Test Match Win।

First Test Match Win: किस टीम को कितना टेस्ट मैच खेलेंने के बाद मिला अपनी पहली जीत? भारतीय टीम को करना पड़ा था लम्बा इतंजार
 First Test Match Win

First Test Match Win

टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच आज से लगभग 147 साल पहले 15 मार्च 1877 को खेला गया था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनो टीमों ने भाग लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में जीत दर्ज की थी,और पहली टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई। वहीं भारत को अपनी पहली जीत दर्ज करने में लगा लंबा समय। तो फिर और सारी टीमें जैसे पाकिस्तान,इंग्लैड,न्यूज़ीलैंड को उनकी पहली जीत कब मिली। चलिए जानते हैं।


         Australia

15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने-सामने थी। जिसमें क्रिकेट इतिहास का एक सुनहरा पन्ना छपने जा रहा था। यह था क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच। 15-19 मार्च तक चला यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीतकर टेस्ट इतिहास का पहला टेस्ट मैच जीतने वाली टीम बन गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले ही टेस्ट मैच को जीतकर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सर्वाधिक FOUR WICKET HAUL लेने वाले गेंदबाज

          England

जिस देश ने क्रिकेट को जन्म दिया उसी टीम को टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिया इंतजार करना पड़ा था। पर यह इंतजार कुछ ज्यादा लंबा नहीं था, यह ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरे ही मैच में पूरा हो गया।1877 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इसके पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद इंग्लैंड ने बड़ा ही उम्दा वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

          Pakistan

पाकिस्तान को भी अपनी पहले टेस्ट मैच जीत के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। पाकिस्तान ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में भारत को हराकर टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज की। दरअसल उस वक्त पाकिस्तान भारत के दौड़े पर आई हुई थी। टेस्ट श्रृंखला का यह दूसरा मैच लखनऊ में 23-26 अक्टूबर के बीच खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान के नजर मोहम्मद ने अपना पहला टेस्ट शतक बना कर।भारत को मैच में बहुत पीछे धकेल दिया। नजर मोहम्मद ने 124 रन की नाबाद पारी खेली थी। जिसके कारण पाकिस्तान ने भारत को पारी और 43 रन से हरा दिया था।

            India

भारत को अपनी पहली जीत दर्ज करने ने 25 मैचों का सफर करना पड़ा था। वैसे तो भारत टेस्ट क्रिकेट 1932 से खेलता आ रहा है, पर उसे पहली जीत 1951- 1952 में प्राप्त हुआ। जब इंग्लैंड भारत के दौड़े पर आई हुई थी। 10 फरवरी 1952 को चेपक मैदान में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 8 रन से हराकर टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज किया था। अपने पहले टेस्ट जीत दर्ज करनेवाले कप्तान थे विजय हजारे जी। इस मैच में ऑलराउंडर वीनू माकंद ने उम्दा प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए। पहली पारी में 55 रन देकर 8 विकेट और दूसरी पारी में 53 रन पर 4 विकेट अपने नाम किए थे।

       Newzealand

न्यूजीलैंड को भी अपनी पहली जीत दर्ज करने में बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा था। न्यूजीलैंड को अपनी पहली जीत दर्ज करने में 45 मैच लग गए। साल 1956 में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 190 रन से हराकर।टेस्ट में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। यह मैच न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर (ईडन पार्क) में खेला गया था।जिसमे हैरी केव ने पहली पारी में 22 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में 21 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

          Ireland

हाल ही में समाप्त हुआ आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट सीरीज।जिसमें आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर। टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली मैच जीत दर्ज की। आयरलैंड ने अपने 8 वे ही मैच को जीतकर टेस्ट में छठी टीम बन गई है।जिसने अपने 10 मैच के अंदर ही टेस्ट में जीत हासिल किया हो। आयरलैंड को साल 2017 में टेस्ट खेलने का दर्जा प्राप्त हुआ।


और नया पुराने