आईपीएल (Indian Premier League) की 17वें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है। और दिन प्रतिदिन इस क्रिकेट के कुंभ में नए रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। किसी खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा विकेट है, तो किसी ने सबसे ज्यादा छक्का जड़ा है। इस क्रिकेट के छोटे प्रारूप में बल्लेबाज आते ही बड़े-बड़े शॉर्ट लगाना चाहते है, बड़े शॉर्ट खेलने के कारण खिलाड़ी कभी शून्य पर भी आउट हो जाते है। आज हम आईपीएल 2024 के ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे जो मात्र शून्य बनाकर (IPL 2024 Most Ducks Player) पवेलियन लौट गए है।
IPL 2024 Most Ducks Player |
IPL 2024 Most Ducks Player
इस लिस्ट में रजत पाटीदार ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल है। रजत पाटीदार का हालिया फॉर्म कुछ अच्छा नही रहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट सीरीज जिसमें रजत पाटीदार को मौका दिया गया था। रजत का बल्ला सीरीज से पूरी तरह खामोश रहा था। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर का हाल भी कुछ इसी प्रकार है।
खिलाड़ी का नाम बनाम स्कोर
- रजत पाटीदार (आरसीबी) (सीएसके) (0)3
- ग्लेन मैक्सवेल (आरसीबी) (सीएसके) (0)1
- शशांक सिंह (पीबीकेएस) (डीसी) (0)1
- श्रेयस अय्यर (केकेआर) (एसआरएच) (0)2
- देवदत्त पाडिकल (एलएसजी) (आरआर) (0)3
- ईशान किशन (एमआई) (जीटी) (0)4
- पियूष चावला (एमआई ) (जीटी) (0)1