Top News

IPL 2024 Fastest Fifty List :आईपीएल के 17वे सीजन में किसके नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड?

 IPL 2024 Fastest Fifty List- आईपीएल (Indian Premier League) के 17वे सीजन की शुरुआत हो चुकी है।अभी तक इस सीजन का तीन मैच खेला जा चूका है,और बहुत सारे रिकॉर्ड भी बन गए है। ऐसे में आज हम आईपीएल 2024 की सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी की बात करेंगे।

IPL 2024 Fastest Fifty List :आईपीएल के 17वे सीजन में किसके नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड?
IPL 2024 Fastest Fifty List

IPL 2024 Fastest Fifty List

बीते शनिवार को खेला गया केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में हमें आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक देखने को मिला। एक समय केकेआर की टीम 13.5 ओवर में 119/6 बना कर लडख़ड़ा रही थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था की पूरी टीम ओवर रहते ही आलआउट हो जाएगी। तब बैटिंग करने आये वेस्टइंडीज के तूफ़ानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने पूरा आवो-हवा ही बदल डाला। इस मैच में आईपीएल 2024 की दो सबसे तेज अर्धशतक देखने को मिला पहला आंद्रे रसेल और दूसरा साउथ अफ्रीकी बैटर हेनरिक कलासेन के बल्ले से।   

अभी तक इस सीजन के तीन मैच में 4 अर्धशतक लग चूका है। पंजाब किंग्स के आल राउंडर सैम करन ने अपने आईपीएल 2024 के पहले ही मैच में 39 बॉल में अर्धशतक लगाकर फ्रेंचाइची द्वारा दिए गए रकम को सही साबित किया है। 174 रन की पीछा करने उत्तरी पंजाब किंग्स को सही समय पर सैम करन का साथ मिला। इस इंग्लिश आल राउंडर ने 47 बॉल में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन की सूझ-बुझ सी पारी खेली। पंजाब की टीम अपने पहले मैच को 4 विकेट से जीतने में सफल रही।   

जेसन रॉय के रेप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने 38 बॉल में इस सीजन का अपना पहला फिफ्टी जड़ा। कोलकाता के लिए ओपनिंग करने आये इस खिलाड़ी ने 40 बॉल में 54 रन की पारी खेली जिसमे 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। 

आंद्रे रसेल ने इसी मैच में 25 बॉल में 256.00 के स्ट्राइक रेट से 64 रन की मत्वपूर्ण पारी खेली। आंद्रे रसेल ने 20 बॉल में अर्धशतक जड़ कर इस सीजन में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस पारी में रसेल के बल्ले से 3 चौके और 7 छक्के निकले। बॉलिंग में भी रसेल ने मत्वपूर्ण दो विकेट अपने नाम किया। 

दूसरी पारी में स्कोर की पीछा करने उत्तरी हैदराबाद की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक कलासेन ने 25 बॉल में अर्धशतक जड़ा। 29 बॉल में 8 छक्के की मदद से धमाकेदार 63 रन की पारी खेली पर टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। करीबी मुकाबले में कोलकाता ने 4 रन से मैच को जीत लिया।    

आईपीएल के 17वे सीजन में किसके नाम है सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड?  

  • आंद्रे रसेल बनाम हैदराबाद - 20 बॉल 
  • हेनरिक कलासेन बनाम कोलकाता -25 बॉल 
  • फिल साल्ट बनाम हैदराबाद -38 बॉल 
  • सैम करन बनाम दिल्ली - 39 बॉल 
  1. यह भी पढ़ें- Ipl 2024 All Time Title sponsors List: जाने अब तक के आईपीएल के सारे टाइटल स्पॉन्सर को
  2. यह भी पढ़ें- IPL 2024 10 Player Who Ruled Out : 10 खिलाड़ी जो ipl 2024 से बाहर हो गए है।

और नया पुराने