Top News

IPL 2024 - नए रोल में आते ही बदला हार्दिक पंड्या का तेवर पुराने दोस्तों को देख हो गए भाबुक

IPL 2024 - मुंबई इंडियंस के वर्तमान कप्तान हार्दिक पांड्या अभी मुंबई इंडियन के ट्रेनिंग सेशन में प्रैक्टिस कर रहे हैं इसी दौरान उनकी मुलाकात अपने पुराने दोस्तों से हुई। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालें फोटो और विडियो में हार्दिक पांड्या भावुक होते हुए दिख रहे हैं।

ipl 2024 - नए रोल में आते ही बदला हार्दिक पंड्या का तेवर पुराने दोस्तों को देख हो गए भाबुक

IPL 2024

दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल(Indian Premier League) की चर्चा अब जोड़ों-शोरो पर है। 22 मार्च से शुरू होने वाली इस लीग को अब ज्यादा लंबा समय नही बचा हुआ है। सभी खिलाड़ी अपने फ्रेंचाइजी से जुड़ रहे हैं। हार्दिक पांड्या भी अपनी पुरानी टीम से जुड़े। जिस दौरान वह श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर व वर्तमान मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा से मिले और मिलते ही उन्हे गले लगा लिया। जिस दौरान यह साफ देखा जा रहा है की हार्दिक पांड्या अपने पुराने साथियों से मिलकर भावुक हो उठे है।

अब सारी नजर रोहित शर्मा पर

हार्दिक पांड्या को देखकर यह साफ झलक रहा है कि वह मिले अपने नए रोल से काफी खुश नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए हार्दिक पांड्या को नया कप्तान घोषित कर दिया था। रोहित ही वह शख्स है जिसने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई है। अब रोहित शर्मा के फैंस लगातार मुंबई इंडियन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे पूछ रहे हैं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की ट्रेनिंग सेशन में कब जुड़ेंगे। फिलहाल अभी तुरंत खत्म हुई भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जिसमें रोहित शर्मा ने भाग लिया था।

अपने नए रोल के लिए कितना तैयार है हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी दी है। ट्रेड के माध्यम से सभी को चौंकाते हुए मुंबई की टीम ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल किया साथ ही उन्हे कप्तान भी घोषित कर दिया गया। हार्दिक पांड्या लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, वर्ल्ड कप में चोट के कारण बाहर हुए हार्दिक पांड्या अब जाकर फिट हुए हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या के लिए यह आसान नही होगा।

यह भी पढ़ें-Ipl 2024-क्या आईपीएल 2025 में पीली जर्सी पहने दिखाई देंगे रोहित शर्मा? पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान

हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?

हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो और वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

"दिन 1. इतनी सारी भावनाएं इतनी सारी यादें। पुराने दोस्तों से मुलाकात कर अच्छे पुराने दिन याद आ गए। इस अद्भुत टीम के साथ आगे काम करने के लिए उत्साहित हूं। चलिए अपने काम पर लगे"


और नया पुराने