IPL 2024 10 Player Who Ruled Out- आईपीएल 2024 को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जायेगा।लेकिन इसी बीच कई खिलाड़ी चोट के कारण बहार हो गए है तो कईयों ने अपना नाम वापस ले लिया है आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही 10 खिलाड़ी की बात करेंगे जो इस सीजन का हिस्सा नही होंगे।
IPL 2024 10 Player Who Ruled Out |
IPL 2024 10 Player Who Ruled Out
इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) को शुरू होने में मात्र 4 दिन का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी खिलाडी अपने टीम के ट्रेनिंग सेशन से जुड़ रहे है। इसी साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। सभी खिलाड़ी अपने आपको वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह तैयार करना चाहेंगे यह उनके लिए अच्छा मौका बन सकता है।हालांकि ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने अपना नाम आईपीएल 2024 से वापस ले लिया है तो कई खिलाड़ी चोट के कारण अपनी टीम से नही जुड़े है। आज हम इस आर्टिकल ऐसे ही 10 खिलाड़ी की बारे में बात करेंगे।
1.मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)
मोहम्मद शमी |
आईपीएल के पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता शमी इस बार गुजरात की टीम में नहीं है। शमी एड़ी के चोट के कारण जुझ रहे है।उनका हाल ही में लंदन में एड़ी का सफल सर्जरी हुआ है। गुजरात के लिए शमी का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ना मुश्किल है।चोट के कारण यह स्टार तेज गेंदबाज इस साल आईपीएल खेलता हुआ नही दिखेगा। गुजरात के लिए यह बहुत बड़ा छटका है। गुजरात टाइटंस ने शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर तमिलनाडु के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर को अपने टीम में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें- India's Most Unlucky Cricketer-टॉप 5 बदकिस्मत क्रिकेटर सबने सपना तो बड़ा देखा पर पूरा करने में असक्षम रहे
2.मार्क वुड (लखनऊ सुपर जाइंट्स)
मार्क वुड |
वुड आईपीएल 2024 में लखनऊ की टीम का हिस्सा थे। लखनऊ ने 7.5 करोड़ देकर वुड को अपनी टीम में शामिल किया था। पर उनके क्रिकेट बोर्ड ने वर्क लोड मनेजमेंट के तहत उनको आईपीएल न खेलने की सलाह दी। पिछले सीजन में वुड ने खेले अपने 4 मैच में 11 विकेट लिए थे। लखनऊ की टीम ने मार्क वुड(Mark Wood) के रिप्लेसमेंट के तौर पर वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) को अपनी टीम में शामिल किया है। लखनऊ ने 3 करोड़ की रकम देकर इस युवा तेज गेंदबाज अपनी टीम से जोड़ा है।
3. डेवोन कॉनवे (चेन्नई सुपर किंग्स)
डेवोन कॉनवे |
नूज़ीलैण्ड के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी को चेन्नई की टीम शुरुआती कुछ मैचों में बहुत मिस करेगी।डेवोन कॉनवे(Devon Conway) थंब इंजरी के कारण आईपीएल के शुरुआती लेग में अपनी टीम से नही जुड़ पाएंगे। पिछले साल चेन्नई को चैंपियन बनाने में कॉनवे का महत्वपूर्ण योगदान था। कॉनवे ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 672 रन बनाये थे। चेन्नई के फैंस अपने पसंसदीदा खिलाड़ी को बहुत मिस करेंगे।
4. हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स)
हैरी ब्रूक |
इंग्लैंड के इस युवा बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल ने 4 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन अपनी दादी के निधन के कारण खिलाड़ी ने अपना नाम आईपीएल 2024 से वापस ले लिया है। पिछले सीजन में हैदराबाद ने 13.5 करोड़ देकर ब्रूक(Harry Brook) को अपनी टीम में शामिल किया था पर ब्रूक उम्मीद पर खड़ा न उतर सके। ब्रूक ने खेले अपने 11 मैच में मात्र 190 रन बनाये। जिस कारण हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिलीज़ कर दिया।
5.जेसन रॉय (कोलकाता नाइट राइडर्स)
जेसन रॉय |
अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध जेसन रॉय(Jason Roy) इस साल आईपीएल खेलते नही दिखेंगे। रॉय ने अपनी निजी कारणों से आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज को कोलकाता की टीम बहुत मिस करेगी। कोलकाता के लिए पिछले सीजन में रॉय ने 8 मैच खेले थे और टीम के लिए मत्वपूर्ण 285 रन भी बनाये। कोलकाता की टीम ने रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फील साल्ट को अपनी टीम में शामिल किया है। साल्ट ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 2 शतक बनाये थे। इस इंग्लिश बैटर को दिल्ली कैपिटल ने पिछले साल 1.5 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया था।अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण की दिल्ली टीम ने इन्हे रिलीज़ कर दिया था। साल्ट ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।
6. प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स)
प्रसिद्ध कृष्णा |
कर्नाटक के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) लगातार दूसरे साल आईपीएल में नही खेलते दिखेंगे। राजस्थान ने 10 करोड़ देकर इस भारतीय तेज गेंदवाज को साल 2022 में अपनी टीम में शामिल किया था। प्रसिद्ध ने उस सीजन में खेले 17 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया था। इस भारतीय गेंदबाज को कठिन समय का सामना करना पर रहा है।
7.लुंगी एंगिडी (दिल्ली कैपिटल्स)
लुंगी एंगिडी |
साउथ अफ्रीकी पेसर ने चोट के कारण आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। लुंगी (Lungi Ngidi) पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण जूझ रहे है। हालांकि दिल्ली की टीम में पिछले दो सीजन से शामिल इस खिलाडी को एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला। चेन्नई के लिए डेब्यू करने वाले लुंगी ने अब तक आईपीएल में 14 मैच खेले है जिसमे उनके नाम 25 विकेट है। दिल्ली की टीम ने लुंगी के रेप्लेसमेंट के रूप में ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेज़र-मैकगर्क को अपनी टीम में शामिल किया था। जेक के नाम एकदिवसीय मैच में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दर्ज है।दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए जेक ने 29 बॉल में शतक जड़ कर रिकॉर्ड बनाया था।
8.माथीशा पथिराना (चेन्नई सुपर किंग्स)
माथीशा पथिराना |
श्रीलंका के तेज गेंदवाज पथिराना (Matheesa Pathirana) अपने शुरुआती कुछ मैच मिस करेंगे। डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों को चारो खाने चित करने वाले पथिरान को चेन्नई की टीम बहुत मिस करेगी। पिछले सीजन में पथिराना ने खेले अपने 12 मैच में 19 विकेट लिए थे। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पथिराना अब तक मैदान में वापसी नही कर सके है।
9.दिलशान मदुशंका (मुंबई इंडियंस)
दिलशान मदुशंका |
श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले मधुशंका मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बहार है। मुंबई के टीम ने 4.6 करोड़ देकर मधुशंका (Dilshan Madushanka) को अपनी टीम में शामिल किया था। बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इस खिलाड़ी को मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।मुंबई इंडियंस ने दिलशान मधुशंका के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीका के 17 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना माफका को अपने टीम में शामिल किया है। हाल ही में समाप्त हुआ U19 वर्ल्ड कप जिसमे क्वेना माफका ने 6 मैच में 21 विकेट अपने नाम किये थे। माफका को प्लेयर ऑफ़ द टूनामेंट से नवाजा गया था।
10.जेसन बेहरेनडॉर्फ (मुंबई इंडियंस)
जेसन बेहरेनडॉर्फ |
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। बेहरेनडॉर्फ चोट के कारण आईपीएल से बहार हो गए है। मुंबई इंडियंस के लिए यह अच्छा संकेत नही है।उनके मत्वपूर्ण खिलाड़ी लगातार चोट के कारण बहार होते जा रहे है। जेसन ने पिछले सीजन में 12 मैच खेले थे जिसमे उन्हें 14 विकेट मिले। मुंबई ने जेसन बेहरेनडॉर्फ के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ ल्यूक वुड को अपने टीम में शामिल किया है। मुंबई ने 50 लाख देकर इस इंग्लिश तेज गेंदबाज़ को अपनी टीम में शामिल किया है।