Under-19 World Cup: सपनो के सफर में भारतीय टीम
भारतीय टीम ने अब तक कुल चार मुक़ाबला खेला हैं और चारों में जीत दर्ज की है। अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप का आगाज बड़े ही शानदार तरीके से किया था। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 201 रन से हराया। और तीसरे मैच में यूएई के खिलाफ भारतीय टीम ने 201 रन से जीत हासिल की थी। यह तीनों मैच ग्रुप राउंड के मुकाबले थे। भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रन से हराकर अपने सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। जिस तरह से युवाओं ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम को सेमीफाइनल के करीब ला खड़ा किया है। यह भारत के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सपनों जैसा प्रतीत होता है।
युवा खिलाड़ीयो का प्रर्दशन: भारतीय युवाओं ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिस तरह का प्रदर्शन किया है. यह उनके मजबूत दृढ़ शक्ति को दर्शाता है। वह आने वाले बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। मुंबई के खिलाड़ी सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने 81 के ऊपर औसत से दो शतक समेत 325 रन बनाएं मुशीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 गेंद में 131 रन बनाएं जिससे भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 214 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज हुई। सौम्या पांडे के लिए वर्ल्ड कप बड़ा ही शानदार रहा है उन्होंने अभी तक 12 विकेट अपने नाम किए हैं।इनके अलावा अर्शीन कुलकर्णी विकेटकीपर अरावली अवनी कप्तान उदय सहारन ने समय-समय पर टीम के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यूं कहे तो भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
India vs Pakistan: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है। और दोनों ही अपने सुपर सिक्स के पहले मुकाबले को जीता है। भारत ने अपने सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को बुरी तरह शिकस्त दी। वहीं पाकिस्तान ने भी आयरलैंड को हराकर सुपर सिक्स का जीत से आगाज किया। जिस तरह से दोनों टीमों का प्रदर्शन रहा। क्रिकेट के दर्शकों को दोनों टीमों के आमने-सामने होने का इंतजार है.
सबसे सफल टीम
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप पांच बार अपने नाम किया है। भारत वर्ल्ड कप में सबसे सफल टीम है लगातार पिछले चार टूर्नामेंट में भारत में हर साल फाइनल मुकाबला खेला है भारत सर्वप्रथम 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पहली बार चैंपियन बना था उसके बाद 2008, 2012, 2018 और 2022 में भारतीय टीम विश्व विजेता रही। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन बार किताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया ने सर्वप्रथम साल 1998, 2002 और 2010 में ट्रॉफी अपने नाम किया। पाकिस्तान ने यह किताब दो बार अपने नाम किया है साल 2004 और 2006 में।
आज 2 फरवरी को india vs Nepal में सुपर सिक्स का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 10 ओवर में 49 रन बनाकर एक विकेट खो दिया है आदर्श सिंह 18 बॉल में 21 रन बनाकर गुलशन झा का शिकार हो गए। भारत यह मैच जीत कर बाकी सभी टीमों पर दबाव बनाना चाहेगी। कप्तान उदय सहारन से क्रिकेट प्रशंसकों को बहुत सारी उम्मीदें हैं उन्होंने बड़ी सूझबूझ सी कप्तानी की है।
Musheer Khan: अपने प्रदर्शन के दम पर मुशीर ने सभी क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बना लिया है। मुशीर ने चार मैच में 81.25 के औसत से 325 रन बनाए है जिसमे दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। आने वाले मुकाबले में सभी की नजर मुशीर पर टिकी हुई है।