Ryan Rickelton: दक्षिण अफ्रीका का एक उभरता खिलाड़ी 27 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन (Ryan Rickelton) आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं उनके धमाकेदार बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है।
अपने सरजमीं पर खेली जा रही SA20 में आईपीएल फ्रेंचाइजी का ही टीम (MI Cape Town) के लिए बल्लेबाजी करते हुए रिकेल्टन ने एक अलग पहचान बना ली है। अपनी शुरुआती मैच में ही उन्होंने लगातार चार अर्धशतक मार कर विपक्षी टीमों में कोहरा मचा दिया था। गुरुवार 1 फरवरी को Mi Cape Town और Pretoria Capitals के बीच खेला गया मुकाबले में Rickelton ने 45 गेंद में 90 रन का अंधाधुन पारी खेला।जिसमें 10 चौके और पांच छक्के जड़े उनके पारी के बदौलत टीम ने 20 ओवर में 248 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.विपक्षी टीम के खिलाड़ी 20 ओवर में 214 रन ही बना सके और MI Cape Town ने 34 रन से मैच को अपने नाम किया।
रिकेल्टन ने अपने पहले ही मैच में (Durban Super Giants) के खिलाफ 170.59 के स्ट्राइक रेट से 51 गेंद में 87 रन का विस्फोटक पारी खेली जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल थे। (Joburg Super kings) के खिलाफ 200 के स्ट्राइक रेट से 49 गेंद में 98 रन की पारी खेली। जिसमें 8 छक्के और 6 चौके शामिल थे। अपने इसी अंदाज से रिकेल्टन ने (Parl Royals) के खिलाफ 180.77 के स्ट्राइक रेट से 52 गेंद में 94 रन की नाबाद पारी खेली। इनमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। लेकिन किसी भी पारी में वह शक नहीं लगा सके। वह पिछले 10 परियों के अंदर में कुल चार बार शतक बनाने से चूक गए। वह तीन बार नर्वस 90 का शिकार हुए।
International carrier: बात करें Rickelton के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन का तो दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने चार टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 165 और 17 रन बनाए हैं। (South Africa A) लिए खेलते हुए Rickelton ने (Zimbabwe A) के खिलाफ 165 रन का तवा तोड़ पारी खेली थी। Rickelton अपने बैटिंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपने हर मैच में इस बात को साबित किया है।
आईपीएल फ्रेंचाइजीयो में अफरा-तफरी: Rickelton के धमाकेदार बल्लेबाजी से आईपीएल फ्रेंचाइजीयो में अफरा - तफरी का माहौल है सभी अपनी टीम में इनको शामिल करना चाहते हैं। साउथ अफ्रीका लीग में मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलने वाले Rickelton को मुंबई आईपीएल में भी अपने टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है। दिल्ली कैपिटल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स सभी अपने इंजरी प्लेयर के रिप्लेसमेंट में Rickelton को टीम में शामिल करना चाहते हैं।
De Cock से तुलना: प्रतिभा के धनी रिकेल्टन के बैटिंग को देखकर साउथ अफ्रीका के ही विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक की झलक दिखती है। डिकॉक अब वन डे और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, Rickelton एक अच्छे उम्मीदवार दिख रहे। चयन कर्ताओं का नजर रिकेल्टन पर बना हुआ है।
MI Cape Town: रिकेल्टन के उम्दा प्रदर्शन के बावजूद एमआई केपटाउन प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। और इस प्रकार उनके इस साल जीतने का सपना अधूरा रह गया है।
यह भी पढ़े-तो क्या इस Indian Player को मारने का किया गया कोशिश? खिलाड़ी ने किया पुलिस कंप्लेंट