Top News

IPL 2024: आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका,ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी हो गया बाहर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं,पर फीजियो का कहना है कि वह आईपीएल से पहले फिट हो जाएंगे।


Ipl 2024-आईपीएल 2024 की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है, सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत बनाने में लगी हुई है। पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है,उनके स्टार खिलाड़ी डेविड वार्नर टीम से बाहर हो सकते हैं। वार्नर न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी हुई है।

चोट पर अपडेट- 

इंजरी को देखने के बाद फीजियो का कहना है,कि यह एक छोटा सा इंजरी है,और इससे वार्नर के आगामी मैचों में किसी किसी प्रकार का बाधा डलता हुआ नहीं दिख रहा है। वह आईपीएल तथा 2024 में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में पूरी तरीके से भागीदारी ले सकते हैं। वार्नर को लेकर ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहता है।वार्नर उनके स्टार खिलाड़ी है, 2024 T20 वर्ल्ड कप में डेविड वार्नर पर पूरा दारोमदार रहेगा।


Aus vs NewZealand-

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों का T20 सीरीज खेला जा रहा है जिसमें अब तक दो मैच खेली जा चुकी है और दोनों मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है।

1st T20-ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 21 फरवरी (बुधवार) के दिन खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रचिन रविंद्र के बल्ले से तूफानी अर्धशतक निकला। रचित ने 35 गेंद में दो चौके और छह छक्के की मदद से 68 रन की धमाकेदार पारी खेली। कन्वे ने भी 46 गेंद में पांच चौक और दो छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली।

215 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के टीम ने अच्छी शुरुआत की ओपनिंग करने आए। ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ने पहले विकेट के लिए 29 रन का साझेदारी किया। किसी भी वक्त ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हावी नहीं होने दिया। कप्तान मिचेल मार्च ने 44 गेंद में दो चौके और 7 छक्के की मदद से 72 रन की पारी खेली। टीम डेविड ने 10 बॉल में 310.00 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और तीन छक्के की मदद से एक 30 रन बनाकर 215 रन के विशाल स्कोर को चेंज कर दिया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

2nd T20-दूसरे T20 में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया को बैटिंग करने का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 174 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें ट्रैविस हेड ने  22 गेंद में पांच छक्के और दो चौके की मदद से 45 रन बनाएं।

174 रन की पीछा करने उतनी न्यूजीलैंड की टीम 102 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई।आस्ट्रेलिया ने 72 रन से जीत हासिल की और तीन मैचों की T20 सीरीज में दो मैच जीत कर सीरीज अपने नाम किया। वार्नर दूसरे T20 में भी नहीं खेल सके थे।

यह भी पढ़ें-History:मोहाली क्रिकेट ग्राउंड

ओपनिंग कौन करेगा?

डेविड वार्नर के अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ट्रैविस हेड के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, बिग बैश लीग में अपने बल्ले से कमाल दिखाने वाले मैथ्यू शॉर्ट को भी मौका मिल सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी-

पिछले साल ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से सर्वाधिक 516 रन बनाए थे।

दिल्ली कैपिटल के मालिक पार्थ जिंदल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान फिर से ऋषभ पंत के ही हाथ में होगी। मैनेजमेंट ऋषभ पंत पर पूरा भरोसा करती है, वह इस टीम को चैंपियन बनाने का दरोमदार रखते हैं। अब तक एक बार भी चैंपियन न बन सकी यह टीम 2024 में अच्छा करना चाहेगी जिसमें ऋषभ पंत का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

यह भी पढ़ें-5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी चोटिल खिलाड़ियों की जगह अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

और नया पुराने