Top News

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले Top 5 खिलाड़ी

 आज के दौड़ में युवाओं को क्रिकेट के छोटे प्रारूपों को देखना अच्छा लगता है। क्रिकेट की बारीकियो को समझने के लिए आपको उसे समय देना होगा।और क्रिकेट को समझने का सबसे उम्दा जरिया है, टेस्ट क्रिकेट।तो चलिए आज हम जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के वे धुरंधर जिन्होंने सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।

Most five wickets haul:क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को देखा जाए तो सबसे बेहतरीन प्रारूप टेस्ट ही है। टेस्ट ने क्रिकेट को बहुत सारे दिग्गज उपहार स्वरूप दिए हैं।टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) और क्रिकेट का छोटा प्रारूप टी20 से काफी अलग होता है। 


इस प्रारूप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का काफी महत्व होता है। 15 मार्च 1877 में टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच खेला गया था और तब से लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों पर राज करती है। 5 दिनों तक चलने वाली यह मैच दो पारियों में खेली जाती है दोनों टीमें दो बार बैटिंग करने उतरती है। 


इस प्रारूप की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 दिनों तक दोनों टीमों के खेलने के बाद भी एक-एक रन के लिए दोनों टीमें अपनी जान दाव पर लगा देती है। टेस्ट क्रिकेट रेड और पिंक बॉल से खेला जाता है। इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है। और जब दिग्गज की बात है, तो श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम आना आपको चकित भी नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका,ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी हो गया बाहर

1.  मुथैया मुरलीधरन 



इस कड़ी में पहला नाम आता है श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का जिन्होंने कई सालों तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को अपना मुरीद बना रखा था। बात की जाए उनके टेस्ट करियर का तो इन्होंने कुल 133 मैच खेले हैं जिसके 230 पारियों में 22.72 के एवरेज से 800 विकेट अपने नाम किए हैं। सबसे ज्यादा 67 बार इन्होंने पांच विकेट या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। बात की जाए इनके  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तो इन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ 19 देकर 9 विकेट अपने नाम किया था मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ना अभी के क्रिकेटरों के लिए चुनौतीपूर्ण दिख रहा है, यह नामुमकिन सा प्रतीत होता है।

2. शेन वॉर्न



ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वार्न इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। वार्न ने अपने करियर में कुल 145 टेस्ट मैच खेले। जिसके 273 पारीयों में 25.41 के औसत से 708 विकेट अपने नाम किया। 37 बार इन्होंने पांच विकेट या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। इनकी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए। तो वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाप 71 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किया था।

3. जॉन हेडली 




न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर सर रिचर्ड जॉन हेडली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं। हेडली क्रिकेट इतिहास के चुनिंदा ऑलराउंडर में से एक और बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाते हैं। हेडली ने अपने करियर में कुल 86 टेस्ट मैच खेला। जिसके 150 पारियों में 22.29 के औसत से 431 विकेट अपने नाम किया। 36 बार इन्होंने पांच विकेट या फिर उससे ज्यादा विकेट लिया है। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रन देकर 9 विकेट है।

4. रविचंद्रन अश्विन



हाल ही में समाप्त हुआ भारत बनाम इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच जिसमें भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय और विश्व के नौवे गेंदबाज बने। साथ ही टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच विकेट  लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए है। अश्विन ने खेल अपने 99 मैच के 187 पारियों में 23.91 के औसत से 507 विकेट अपने नाम किए हैं। 35 बार इन्होंने पांच विकेट या उससे ज्यादा विकेट लिया है, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए तो इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किया था।

5.अनिल कुंबले



टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले इस लिस्ट में पांचवें और आखिरी स्थान पर आते हैं। कुंबले ने अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी है। वह जिम लेकर के बाद विश्व के ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में 10 विकेट लिए है। कुंबले ने भारत के लिए कुल 132 टेस्ट मैच खेले जिसके 236 पारियों में 29.65 के औसत से 619 विकेट अपने नाम किया। 35 बार इन्होंने पांच विकेट या उससे ज्यादा विकेट लिया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए। तो उन्होंने पकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट अपने नाम किया था।

और नया पुराने