आज के दौड़ में युवाओं को क्रिकेट के छोटे प्रारूपों को देखना अच्छा लगता है। क्रिकेट की बारीकियो को समझने के लिए आपको उसे समय देना होगा।और क्रिकेट को समझने का सबसे उम्दा जरिया है, टेस्ट क्रिकेट।तो चलिए आज हम जानते हैं टेस्ट क्रिकेट के वे धुरंधर जिन्होंने सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।
Most five wickets haul:क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को देखा जाए तो सबसे बेहतरीन प्रारूप टेस्ट ही है। टेस्ट ने क्रिकेट को बहुत सारे दिग्गज उपहार स्वरूप दिए हैं।टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) और क्रिकेट का छोटा प्रारूप टी20 से काफी अलग होता है।
इस प्रारूप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का काफी महत्व होता है। 15 मार्च 1877 में टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच खेला गया था और तब से लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट क्रिकेट के तीनों प्रारूपों पर राज करती है। 5 दिनों तक चलने वाली यह मैच दो पारियों में खेली जाती है दोनों टीमें दो बार बैटिंग करने उतरती है।
इस प्रारूप की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 दिनों तक दोनों टीमों के खेलने के बाद भी एक-एक रन के लिए दोनों टीमें अपनी जान दाव पर लगा देती है। टेस्ट क्रिकेट रेड और पिंक बॉल से खेला जाता है। इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा जाता है। और जब दिग्गज की बात है, तो श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम आना आपको चकित भी नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है बड़ा झटका,ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी हो गया बाहर
1. मुथैया मुरलीधरन
इस कड़ी में पहला नाम आता है श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का जिन्होंने कई सालों तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को अपना मुरीद बना रखा था। बात की जाए उनके टेस्ट करियर का तो इन्होंने कुल 133 मैच खेले हैं जिसके 230 पारियों में 22.72 के एवरेज से 800 विकेट अपने नाम किए हैं। सबसे ज्यादा 67 बार इन्होंने पांच विकेट या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। बात की जाए इनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की तो इन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ 19 देकर 9 विकेट अपने नाम किया था मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ना अभी के क्रिकेटरों के लिए चुनौतीपूर्ण दिख रहा है, यह नामुमकिन सा प्रतीत होता है।
2. शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वार्न इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। वार्न ने अपने करियर में कुल 145 टेस्ट मैच खेले। जिसके 273 पारीयों में 25.41 के औसत से 708 विकेट अपने नाम किया। 37 बार इन्होंने पांच विकेट या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है। इनकी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात की जाए। तो वॉर्न ने इंग्लैंड के खिलाप 71 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किया था।