History: मोहाली क्रिकेट ग्राउंड जिसे हम पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम के नाम से जानते हैं, एक प्रमुख क्रिकेट स्टेडियम है। यह भारत के पंजाब राज्य में स्थित है। यह स्टेडियम क्रिकेट के खूबसूरत लम्हों को अपने अंदर समेटे हुए हैं। मोहाली आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की होम ग्राउंड है, हम आपके लिए इसी ग्राउंड से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी लेकर आए है।
गीतांशु कालरा के द्वारा इस स्टेडियम का निर्माण किया गया। इस स्टेडियम का शुभांरभ 1993 में हुआ। उस समय से यह भारत के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंडो में से एक बन गया। इस मैदान में लगभग 27000 दर्शक एक साथ क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकते है,यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस है।
पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से जाने जाने वाले स्टेडियम को साल 2015 में पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह बिंद्रा के नाम पर बदल दिया गया। तब से इसे आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम के नाम से जाना जाने लगा। 22 नवंबर 1993 को सर्वप्रथम इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेला गया था। यह मैच भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।
History:मोहाली क्रिकेट ग्राउंड
यादगार लम्हा: इस स्टेडियम ने कई ऐतिहासिक और यादगार मैचों के क्षणों को जीया है, क्रिकेट के तीनों प्रारूपण को इस स्टेडियम से बेहतर कोई नहीं जान सकता। यह स्टेडियम साल 1996 में क्रिकेट विश्व कप और 2016 में आईसीसी विश्व T20 मैचों की मेजबानी की है। इस स्टेडियम से कुछ खास लम्हें जुड़े हैं जैसे 1996 में ऑस्ट्रेलिया ने बहुत करीबी मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया था तो 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने अपने चीरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पटखनी दी थी।
रिकॉर्ड:
प्रथम एकदिवसीय-भारत बनाम वेस्टइंडीज 22 नवंबर 1993
अंतिम एकदिवसीय-भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 22 सितंबर 2023
प्रथम टेस्ट -भारत बनाम वेस्टइंडीज 10 दिसंबर 1994
अंतिम टेस्ट-भारत बनाम श्रीलंका 4 मार्च 2022
प्रथम टी20-भारत बनाम श्रीलंका 12 दिसंबर 2009
अंतिम टी20-भारत बनाम श्रीलंका 11 जनवरी 2024
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का मोहाली पसंदीदा मैदान है, उन्होंने 208 रन का स्कोर इसी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. रोहित ने खेले इस स्टेडियम में अपने पांच मैच में 102.50 के औसत से 410 रन बनाएं जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
यह भी पढ़े-5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी चोटिल खिलाड़ियों की जगह अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी इस मैदान में शानदार रिकार्ड रहा है इस स्टेडियम में 7 मैच में तेंदुलकर ने 61.00 की औसत से 366 रन बनाए हैं जिसमे 4 अर्धशतक शामिल है।
हरभजन सिंह इस स्टेडियम के सबसे सफल गेंदबाज है अपने 6 मैच में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किया है। के बाद स्थान आता है ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का जिन्होंने चार मैच में 8 विकेट लिया है।
किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर-
भारत ने एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक 393/4 श्रीलंका के खिलाफ बनाया था जिसमें रोहित शर्मा ने 153 बॉल पर 135.94 के तूफानी स्ट्राइक रेट से नाबाद 208 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। भारत ने 141 रन से जीत हासिल की थी।
व्यक्तिगत स्कोर:रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ 208 मारकर मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।अभी तक रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड बरकरार है।