Ipl 2024: इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) की 16वे सत्र का आयोजन कुछ ही दिनों में होने वाला है। 22 मार्च को आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा। सभी टीमें अपने आप को मजबूत करने में लगी हुई है। हम उन 5 खिलाड़ी पर नजर डालते हैं जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी चोटिल खिलाड़ियों की जगह अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
Ipl 2024 |
Ipl 2024: 5 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी चोटिल खिलाड़ियों की जगह अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
1.मैथ्यू शार्ट
मैथ्यू शार्ट |
ऑस्ट्रेलिया के उभरते खिलाडी मैथ्यू शार्ट अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। हाल ही में समाप्त हुआ बिग बैश लीग में शार्ट ने अपने बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया था। 11 मैच में 60.11 के औसत से शॉर्ट ने 541 रन बनाया। वह 13वें सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। पिछले आईपीएल में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शॉर्ट को शामिल किया था। पर कुछ खास प्रदर्शन न कर पाने पर उन्हें रिलीज कर दिया गया। आईपीएल ऑक्शन में भी इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और शॉर्ट अनसोल्ड रहे। अब अपने प्रदर्शन से फिर इन्होंने अपने आईपीएल का दरवाजा खोल लिया है, शॉर्ट के प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। बात करें शॉर्ट के अंतरराष्ट्रीय करियर के तो इन्होंने अभी तक 4 वनडे और 7 टी20 मैच खेले है।
2.जोश ब्राउन
जोश ब्राउन |
बिग बैश लीग में ताबड़तोड़ शतक मार कर सुर्खियों में आए जोश ब्राउन के बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। ब्राउन ने खेले अपने 9 मैच में 40.66 के औसत से 366 रन अपने नाम किया। वह बिग बैश लीग के 13वें सीजन के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। ऐसे में आईपीएल की सभी टीमों की नजर जोश ब्राउन पर होगी। फिलहाल अभी जोश ब्राउन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव चैलेंजर के लिए खेल रहे हैं।
3.रयान रिकेल्टन
रयान रिकेल्टन |
साउथ अफ्रीका के 27 वर्षीय क्रिकेटर रयान रिकेल्टन ने साउथ अफ्रीका लीग में अपने प्रदर्शन से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था। 10 मैच में 58. 89 के एवरेज से रिकेल्टन ने 530 रन बनाए थे। जिसमें 5 अर्धशतक बनाए, तथा खास बात यह थी कि इन्होंने 173.7 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। ऐसे में आईपीएल फ्रैंचाइजी इन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
4. मुशीर खान
मुशीर खान |
हाल ही में समाप्त हुआ अंडर-19 वर्ल्ड कप में बहुत सारे देशो के युवाओं ने बढ़िया प्रदर्शन किया।इसी कड़ी में नाम आता है, भारतीय खिलाड़ी मुशीर खान का जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है।7 मैच में 60.00 के औसत से 360 रन बनाकर मुंशीर सबसे अधिक रन बनाने में दूसरे स्थान पर रहे। भले ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप विजेता नहीं बन पाई हो।फिर भी युवाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है।
5.क्वेना मफाका
क्वेना मफाका |
साउथ अफ्रीका के बॉलर अपने तेज गति के लिए जाने जाते हैं,और इसी में नाम आता है.क्वेना मफाका जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेले अपने 6 मैच में 9.71 के औसत से 21 विकेट अपने नाम किया। जिसमें इन्होंने तीन बार पांच विकेट या उससे अधिक लिया। मफाका को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।