Top News

Sydney Sixers vs Brisbane Heat के बीच खेला जायेगा फाइनल मैच

 Big Bash League: बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया की एक प्रसिद्ध T20 क्रिकेट लीग है। यह आईपीएल के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध क्रिकेट लीग है।इसमें दुनिया के कोने-कोने से खिलाड़ी खेलने आते हैं। यह बिग बॉस का 13वां संस्करण खेला जा रहा है। जिसकी शुरुआत 7 दिसंबर को हुआ था। इस संस्करण का आगाज पिछली बार के फाइनल खेलने वाली दो टीमें ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार के बीच खेला गया था। जिसमें ब्रिसबेन हीट ने 103 रन से मैच जीता था।अब देखते-देखते यह सीजन समाप्ति की ओर गति कर गया है।और आज 24 जनवरी 2024 को इसका फाइनल खेला जा रहा है।


Sydney Sixers vs Brisbane Heat: यह मैच ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध ग्राउंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच हमें इस सीजन का चैंपियन टीम बतायेगा। दुनिया भर के फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के प्लेयर अपने जबरदस्त फॉर्म में है।और अपनी टीम को चैंपियन बनने का हर संभव प्रयास कर रहे है।


josh Brown: 57 बॉल में 245 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बना कर सुर्खियों में आए जोश ब्राउन को भी मैच का बेसब्री से इंतजार होगा। ब्राउन 12 छक्के मारकर किसी भी सीजन के एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। फैंस को भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।और खासकर जोश ब्राउन के बैटिंग को देखने के लिए।

Top Run Scorer 2023-2024: मैथ्यू शॉर्ट इस सीजन के टॉप स्कोरर है। उन्होंने अपने 11 मैच के 11 इनिंग में 153 के स्ट्राइक रेट से 541 रन बनाए है। जोश ब्राउन इस सूची में 313 रन के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।

Top Wicket taker 2023-2024: ऑस्ट्रेलिया की युवा खिलाड़ी और ब्रिसबेन हीट के जेवियर बार्टलेट 10 मैच में 18 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके पीछे ही सिडनी सिक्सर्स के बेन द्वारशुईस 16 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। आज का मैच बड़ा ही दिलचस्प होगा। जिसमें दोनों आमने-सामने होंगे।

Defending champion: बिग बैश लीग के 12वां सीजन के विजेता पर्थ स्कॉचर्स है।जिन्होंने फाइनल में ब्रिसबेन हीट को पांच विकेट से हरा कर। पांचवा किताब अपने नाम किया था।

और नया पुराने