Shivam duby का जीरो से हीरो तक का सफर: शिवम दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में हुआ था.जब वो बच्चे थे तभी उनके पिता मुंबई शिफ्ट होगए। उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के ही हंसराज मोरारजी पब्लिक स्कूल से की. बहुत छोटी सी उम्र में ही उनके पिता को पता चल गया था की शिवम् दुबे क्रिकेट के लिए ही बने हुए है.
शिवम् दुबे की युवराज सिंह से तुलना:जब शिवम् दुबे को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 2019 में 5 करोड़ की बरी राशि देकर अपने टीम में लिया। और उन्होंने ने उस आईपीएल के सीजन ने लगभग अच्छा प्रदर्शन किया।उनके बैटिंग को देखकर क्रिकेट के एक्सपर्ट ने उन्हें युवराज सिंह जैसा प्लेयर बताया। बताते भी कैसे नही ? उनके प्रदर्शन को देखकर सभी का कहना यही था.
शिवम दुबे के द्वारा निरंतर प्रदर्शन न कर पाना:फिर धीरे धीरे शिवम् दुबे की प्रदर्शन में निंरतरता ना होने के कारण उन्हें नजर अंदाज किया जाने लगा. उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर फिर से सिलेक्टर को अपने ओर आकर्षित किया।साउथ अफ्रीका से सीरीज में उन्हें टी20 टीम में जगह मिली पर खेलने का मौका नही मिला.
IND vs AFG सीरीज में मौका:जब अफगानिस्तान भारत के टूर पे आई तब शिवम् दुबे को टी 20 टीम में जगह मिला.उन्होंने अपने दोनों मैच के प्रदर्शन से 2024 में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में अपना दावा मजबूत कर लिया है.
हार्दिक पंडया का रिप्लेसमेंट :अब शिवम् दुबे को हार्दिक पंडया के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपने पिता के बात को सही कर दिया है की वो सच में क्रिकेट के लिए ही बने हुए है.
शिवम् दुबे को बधाई:हम अपने पेज की ओर शिवम् दुबे की उज्वल भविष्य की कामना करते है.