Sakibul Gani: 2 सितंबर 1999 को बिहार के मोतिहारी जिले में जन्मे सकीबुल गनी ने अपने डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, वह ऐसा करने वाले प्रथम क्रिकेटर बने।
सकीबुल रणजी ट्रॉफी 2021-22 में बिहार की ओर से खेलते हुए मिजोरम के खिलाफ 405 गेंद में 341 रन की जुझारू पारी खेली।उन्होंने अपने पारी के दौरान 56 चौके और दो छक्के लगाए उन्होंने तीसरा शतक तरफ पहुंचने में 50 चौके लगाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। दिखने में एक समान से बच्चे ने अपने डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक मार कर भूचाल ला दिया था।
Record Breaker Gani: सकीबुल ने न 341 रन की पारी खेली साथी बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किया। सकीबुल से पहले यह रिकॉर्ड अजय बोहरा नाम के मध्य प्रदेश के क्रिकेटर के नाम था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 267 रन की पारी खेली, तब अजय ने अमोल मजूमदार का 260 रन का रिकॉर्ड तोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। इसी क्रम में चौथे नंबर पर अफगानिस्तान के बाहिर शाह है जिन्होंने 2017 में अपने प्रथम क्रिकेट डेब्यू मैच में 256 रन बनाए थे और इस प्रकार उन्होंने साउथ अफ्रीका के एरिक मार्क्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।एरिक मार्क्स ने 1920 में अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में 240 रन बनाए थे।
Bihar Cricket association: जब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का मान्यता रद्द कर दिया गया था। तब बिहार के बच्चों का बिहार क्रिकेट के लिए खेलने का सपना अधूरा नजर आ रहा था।फिर भी सकीबुल के पिता ने अपने बेटे को क्रिकेट खेलने से न रोका बल्कि उन्हें हर वह सामान मुहैया करवाया जिससे उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बन सके। सकीबुल के सफल होने में सबसे बड़ा योगदान उनके भाई फैसल गनी का है। एक कोच के तौर पर ही फैसल ने सकीबुल को क्रिकेट का हर वह इल्म सिखाए जो सकीबुल को क्रिकेट का हमसफर बना दे। फैसल भी अंडर 16,19 और बहुत सारे घरेलू क्रिकेट मैच खेल चुके है।
Bihar vs Andra: फिलहाल अभी सकीबुल गनी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं 2 फरवरी को उनका अगला मैच आंध्र प्रदेश से खेला जाएगा अपने पिछले ही मैच में सकीबुल गनी ने केरल के खिलाफ 255 गेंद में 150 रन की पारी खेली थी। जिसमें 17 चौक और दो छक्के शामिल है। सकीबुल को अब किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी की तलाश है जो उन्हें अपने टीम में शामिल करें।