SA20 2024: दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग का दूसरा सीजन शुरू हो गया है आईपीएल के ही तर्ज पर ही खेला जाने वाला लीग है। लगभग हर देश के खिलाड़ी इस लीग में भाग ले रहे हैं। एक महीने तक चलने वाले इस लीग में प्रशंसकों में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है।10 फरवरी को लीग्स का फाइनल मैच खेला जाएगा.
मैच 6 प्रिटोरिया कैपिटल्स बनाम पार्ल रॉयल्स
14 जनवरी को खेला गया ये गेम प्रशंसकों के लिए पैसे वसूल रहा।टॉस जीतकर प्रिटोरिया कैपिटल्स ने पार्ल रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. पहले बैटिंग करने आये पार्ल रॉयल्स के धुरंधरो ने 20 ओवर में 210 रन बना डाला।जवाब में आए प्रिटोरिया कैपिटल्स के बालेबाज ने 20 ओवर में 200 रन ही बनाए। प्रिटोरिया कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा. और पार्ल रॉयल्स ने 10 रन से मैच जीत कर टॉप पर जाने का दावा मजबुत किया|महात्वपूर्ण 4 विकेट ले कर लुंगी एनगिडी ने पार्ल रॉयल्स को फिर से गेम में वापसी का रास्ता दिखाया.