Top News

PAK VS NZ Finn Allen के तूफानी शतक से सदमा में पाकिस्तान


 PAK VS NZ Finn Allen के तूफानी शतक से सदमा में पाकिस्तान:पाक vs न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेला गया।3 टी20 मैच में पाकिस्तान को लगातार तीसरा हार का सामना करना परा।टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग का न्योता मिलने पर बैटिंग करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 224 बना डाले।

Finn Allen का तूफानी शतक: सलामी ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने आते ही चौके छक्के की बारिश कर डाली।उन्होंने 62 बॉल में 4 चौके और रिकॉर्ड 16 छक्के की मदद से 137 रन बना डाले। पाकिस्तान के लगभग सभी बॉलर को फिन एलन ने जमकर धोया।फिन एलन के अलावा न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाडी के द्वारा बैटिंग में कुछ खास प्रदर्शन नही रहा।

Haris rauf का निराशा जनक प्रदर्शन:हरिस रउफ के द्वारा 4 ओवर के स्पेल में  60 रन देकर दो विकेट लेना। उनका जो टी20 क्रिकेट में दबदबा था. अब दर्शको को देखने को नही मिल रहा है। निरंतर उनका प्रदर्शन निम्नस्तरीय होता जा रहा है। कप्तान शाहीन अफरीदी का भी वही हाल है। उनका भी प्रदर्शन कुछ खास नही है। 

PAK बैटिंग:224 रन का पीछा करने आई पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 179 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने 45 रन से इस मैच को अपने नाम किया। फिन एलन को मन ऑफ़ द मैच के  पुरस्कार से नवाजा गया.  

Babar Azam अकेला योद्धा:बाबर आजम ने तीनो मैच में अर्ध शतक लगाकर ये साबित कर दिया है,की वो किस लेवल के खिलाडी है।भले ही लोग उन्हें ट्रोल करे पर उन्हें कोई फर्क नही पडता है।वो अपना बेस्ट देते रहेंगे।

और नया पुराने