U19 वर्ल्ड कप 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। यह 15वा संस्करण है। जो की साउथ अफ्रीका के धरती पर खेला जा रहा है। जिसमे भारत-पाकिस्तान सहित कुल 16 टीमो ने शिरकत की है। जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। यह मैच कुल 24 दिनों तक चलेंगी।जिसमे कूल 41 मुकाबले खेले जाएंगे। सारी टीमों की नजर पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता भारत पर होगी।
Ind-U19 vs Ban-U19: शनिवार को खेला गया वर्ल्ड कप का तीसरा मैच दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें इंडिया और बांग्लादेश में खेला गया। भारत ने अपने वर्ल्ड कप का अभियान जीत के साथ सुरू किया। भारत ने बांग्लादेश को 84 रनों से शिकस्त दी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। पहले बैटिंग करने उतरी भारत की टीम की अच्छी शुरुआत नहीं रही। भारत ने अपना दो विकेट बहुत जल्दी ही खो दिया।अर्शिन कुलकर्णी को मुर्रफ मृदा ने सात रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।मुशीर खान जो की सरफराज खान के भाई है।उनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा वह भी तीन रन के निजी स्कोर पर मुर्रफ मृदा के ही शिकार हो गए। दो विकेट जल्द गिर जाने पर।आदर्श सिंह और कप्तान उदय शरण सिंह ने बड़ी सूझबूझ अपने पारी को निखारा।और भारत को 251 रन के एक अच्छे स्कोर पर ला खड़ा किया।आदर्श सिंह ने 96 बॉल पर छह चौके की मदद से 76 रन बनाए।कप्तान उदय सहारन ने 94 बॉल में चार चौके की मदद से 64 रन बनाए। निचले क्रम के बल्लेबाज ने भी अपने सहयोगियों का बड़ा ही बढ़िया साथ दिया।और छोटी ही सही पर एक अच्छी पारी खेला। 251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 167 रन पर ही ऑल आउट हो गई।आदर्श सिंह को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
आखिर कौन है Adarsh singh?: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। मुकाबले में आदर्श सिंह ने 76 रन की बड़ी सूझबूझ पारी खेल कर।सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपना जगह बना लिया है। तो चलिए हम आपको बताते हैं आदर्श सिंह है कौन?। आदर्श सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम नरेंद्र कुमार सिंह व माता का नाम मंजू लता सिंह है। उनके पिता खेती का काम करते हैं। और माता आंगनबाड़ी सेविका है। पिता नरेंद्र सिंह ने न्यूज़ चैनल को रिपोर्ट में बताया कि आदर्श 3 साल के थे।तब से क्रिकेट सीखने की जिद पकड़ी और अपने भाई के साथ कानपुर में ही रहने लगे।वहां उन्होंने अपनी पढ़ाई को भी जारी रखा।और स्कूल से आने के बाद क्रिकेट की बारीकियां पर काम किया। इन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अंडर-14 टीम में जगह बना ली। और अपनी संघर्ष के बलबूते उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने में एक सीधी और चढ़ ली।जब उन्हें अंदर-19 टीम में जगह मिली।
भारत का अगला मुकाबला: भारत का अगला मुकाबला।अब 25 तारीख को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। भारत के लिए यह मैच महत्वपूर्ण होगी। क्योंकि उन्हें यह मैच जीत कर बाकी और टीमों के उपर दबाव बनाने का एक अच्छा अवसर होगा।