Hardik Pandya: चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने योगा की तस्वीर को शेयर कर अपने वापसी का संकेत दिया है।हार्दिक पांड्या के चाहने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। फैंस अब ये कयास लगा रहे है की उन्हें फिर से कुम्फू पांड्या मैदान पर दिखाई देंगे।
वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में खेला गया मुकाबले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। उन्हें तत्काल ही मैदान से बाहर ले जाया गया था.और वे पूरा मैच भी नहीं खेल सके थे। लेकिन अब उन्होंने अपनी फोटो डालकर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं।आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है।कि वह पूरी तरह से फिट है।
बीते कुछ दिनों पहले ही भारत ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में हराया था। शिवम दुबे ने सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया था। उनके प्रदर्शन को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या का विकल्प बताया था। T20 विश्व कप भी इसी साल खेला जाएगा। अब विश्व कप में कौन सिलेक्ट होगा। यह आईपीएल के प्रदर्शन पर निर्भर होगा। भारत फिलहाल अभी इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलेगी। उनका पहला मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा।